सैंट्रो कार से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद पुलिस ने कार से 10 पेटी अवैध शराब बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना, चौकी व एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। क्षेत्राधिकारी रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी द्वारा पुलिस बल के साथ आपराधिक गतिविधियों व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान के दौरान थाना देघाट को जाने वाले तिराहे पर शर्मा जनरल स्टोर के पास वाहन संख्या- यूके04एल- 5696 सेंट्रो कार को रोककर चैक करने पर वाहन में सवार अभियुक्त श्याम सिंह मनराल(38 वर्ष) पुत्र चन्दन सिंह मनराल, निवासी ग्राम बसेड़ी, थाना देघाट व हेमन्त ढौड़ियाल (33 वर्ष) पुत्र मथुरा दत्त ढौडियाल, निवासी ग्राम बसनलगाँव, थाना देघाट, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 10 पेटियों में कुल 120 बोतल मक्डॉवेल व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि अभियुक्तगण अवैध शराब को स्याल्दे की ओर से नागचुलाखाल की तरफ ले जा रहे थे, शादी के सीजन होने के कारण अधिक दामों में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से ले जा रहे थे, जिन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की कीमत 68,400 रूपये (अड़सठ हजार, चार सौ रुपये) बताई जा रही है। यहाँ थाना देघाट पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी, हैड कांस्टेबल मनोज पाण्डे, कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!