18/02/2021
संदिग्ध परिस्थिति में बमियाला निवासी युवक की मौत
चमोली। चमोली जिला मुख्यालय के ठीक सामने बमियाला निवासी एक युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बमियाला गांव निवासी मनमोहन सिंह रावत उम्र 24 बीते 16 फरवरी को बमियाला से थिरपाक गांव में बारात में गया था। लेकिन वहां से घर नहीं लौट पाया। बताया जा रहा है कि गावं के रास्ते से करीब 50मी दूर गदेरे में शव मिला है। वहीं सूचना पर चमोली पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भर कर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के भाई कुलदीप रावत और सूरजीत रावत ने मामला संदिग्ध होने पर जांच की मांग है।