24-25 अप्रैल को ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा स्नान करेंगी देव-डोलियां

ऋषिकेश। महाकुंभ 2021 में श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में 24 और 25 अप्रैल को विभिन्न स्थानों से आई इस दौरान दोनों शहरों में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। गुरुवार को रूकमणीमाई धर्मशाला में श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति की बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। समिति संरक्षक और ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल, नेपाल, महाराष्ट्र आदि विभिन्न स्थानों से देव डोलियां शामिल होंगी। देव डोलियां 24 अप्रैल को ऋषिकेश त्रिवेणीघाट और 25 अप्रैल को हरिद्वार ब्रह्मकुंड में स्नान करेंगी। ऋषिकेश में देवडोलियों, निशान एवं अन्य प्रतीकों का भव्य स्वागत किया जाएगा। नगर पालिका मुनिकीरेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि ढालवाला, भद्रकाली में सभी देव डोलियों का स्वागत किया जाएगा। क्षेत्र संयोजक संजय शास्त्री ने बताया कि 25 फरवरी को त्रिवेणीघाट और भद्रकाली मंदिर ढालवाला में धर्म ध्वजा की स्थापना की जाएगी। मौके पर वंशीधर पोखरियाल, महंत विनय सारस्वत, दिनेश सती, वीरेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, कमला प्रसाद भट्ट, रमेश पैन्यूली, रमाबल्लभ भट्ट, ज्योति सजवाण, सरोज डिमरी, वेदप्रकाश शर्मा, गंभीर मेवाड़, प्यारेलाल जुगरान, रामकृपाल गौतम, मदन मोहन, सरोजनी थपलियाल, पुष्पा ध्यानी, अनिता तिवाड़ी, बीएस रांगड, विशालमणि पैन्यूली, स्वामी नागेंद्र पुरी, माधवी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
भरत भगवान की परिक्रमा होगी- श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 24 अप्रैल को देवडोलियों के गंगा स्नान के बाद झंडा चौक स्थित भरत मंदिर में हृषिकेश नारायण भरत भगवान की परिक्रमा भी की जाएगी। श्री बदरीनाथ के ध्वज और सेममुखेम नागराजा की अगुवाई में शोभा यात्रा निकलेगी।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!