22/02/2023
संदिग्ध हालत में पेपर मिल कर्मचारी की मौत



हल्द्वानी। एक पेपर मिल में कार्यरत लालकुआं आजाद नगर निवासी मो. आलम (42) की ड्यूटी से घर लौटे समय संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनके साले शकील खान ने बताया आलम मंगलवार रात 10 बजे ड्यूटी से लौट रहे थे। कंपनी के अंदर ही वे अचानक जमीन पर गिर गए। कंपनी के गार्डों ने उन्हें डिस्पेंसरी भेजा जहां से तुरंत निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसआई मनोज सिंह ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।