चिटफंड कंपनी ने खातेदारों के 45 लाख रुपये हड़पे

हल्द्वानी। चिटफंड कंपनी के संचालक ने लोगों के खाते खुलवाए। अच्छी ब्याज के साथ रकम वापसी का सपना दिखाकर खातेदारों से लाखों रुपये जमा कराए। तय अवधि के बाद जब लोगों ने अपनी रकम वापस मांगनी चाही तो संचालक ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया है। इतना ही नहीं जिन एजेंटों के माध्यम से खाते खुलवाए उनका भी फोन नहीं उठाया जा रहा है। करीब 45 लाख रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हफ्ते भर में लोगों के पैसे हड़पने से संबंधित यह दूसरा मामला है। इससे पहले मुखानी थाने में ईसाई नगर निवासी भीम चन्द्र ने केस दर्ज कराया था। राजारानी विहार निवासी चम्पा बिष्ट ने पुलिस में दी तहरीर पर बताया कि बिठौरिया नंबर-1 निवासी अरविंद ने उनसे 2014 में जान पहचान की। खुद को विजय सोशियल सोसायटी का संचालक बताकर उन्हें अपनी कंपनी में कर्मचारी रख लिया। चम्पा बिष्ट के अनुसार उनके माध्यम से कई लोगों के खाते खुलवाकर करीब 45 लाख रुपये से ज्यादा जमा कराए। खाते के एवज में सब्सिडी व अच्छा ब्याज आदि देने की बात कही।