साधु-संतों के वेश में घूम रहे तथाकथित बाबाओं के सत्यापन की मांग

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

ऋषिकेश। शीशमझाड़ी निवासी युवक की हत्या के मामले में कथित बाबा की गिरफ्तारी से आहत तीर्थनगरी ऋषिकेश के संत समाज ने पुलिस प्रशासन से साधु-संतों के वेश में घूमने वाले तथाकथित बाबाओं के सत्यापन की मांग की है। सोमवार को ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे संत समाज ने कोतवाल खुशीराम पांडे से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि तीर्थनगरी ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती, तपोवन आदि जगहों पर कुछ बाहरी लोग साधु संत के वेश में घूमकर तीर्थनगरी की छवि को धूमिल कर रहे हैं। तथाकथित बाबा त्रिवेणी घाट समेत गंगा किनारे अपना रेन बसेरा बना रहे हैं। संत समाज ने आरोप लगाया कि यही कथित बाबा पर्यटकों को स्मैक, चरस आदि की सप्लाई करते हैं। हाल ही में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में हरियाणा निवासी एक तथाकथित बाबा ने शीशमझाड़ी के 24 वर्षीय युवक अजय की स्मैक और कुछ पैसे के लालच में जान ले ली। इस घटना से तीर्थनगरी के संत आहत हुए हैं। साधु-संतों की छवि धूमिल करने वाले असामाजिक तत्वों की वेरिफिकेशन के लिए पुलिस से अभियान चलाने की मांग की। अखिल भारतीय संत समिति के पदाधिकारी महामंडलेश्वर दयाराम दास के नेतृत्व में संत समाज के लेागों ने मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला थाना पुलिस से असामाजिक तत्वों के सत्यापन की मांग उठाई है। मौके पर अध्यक्ष स्वामी युवराज, संत गोपालाचार्य महाराज, स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी चेतन स्वरूप महाराज, स्वामी आलोक हरि, स्वामी प्रमोद दास, स्वामी नारायण दास, साध्वी स्वतंत्रता चैतन्य, स्वामी रामपदम दास, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is