घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

[smartslider3 slider='2']

हरिद्वार। अपने पैतृक गांव बिजनौर से लालढांग अपने घर बाइक से लौट रहे युवक की लालढांग-गैंडीखाता मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस हादसों के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि गैंडीखाता से चंद दूरी पर जंगल के बीच सड़क पर एक बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में तथा गड्ढें में एक घायल युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान विशाल शर्मा (23) पुत्र संजय शर्मा निवासी लालढांग थाना श्यामपुर के रूम में हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। श्यामपुर एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि हादसा कैसे हुए इसका पता लगाया जा रहा है। संभवत: किसी जंगली जानवर से टकराने या फिर वाहन की टक्कर से दुर्घटना हो सकती है। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक ने हेलमेट पहना था या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।

शेयर करें
Please Share this page as it is