सांसी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

almora property
almora property

रुड़की। पुलिस ने सांसी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नगदी और चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 25 मार्च को हल्लूमाजरा गांव निवासी पहल सिंह की बाइक से दो लाख रुपये नगदी से भरा बैग चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया थी। अपराध करने के तरीके से पुलिस का शक सांसी गैंग पर गया। बीते बुधवार रात अलावलपुर गांव के समीप पुलिस को दो संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह खेतों के रास्ते से भागने लगे। कुछ दूरी पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने सांसी गैंग मध्य प्रदेश के सदस्य होने की जानकारी दी। साथ ही, अपना नाम संतोष कुमार उर्फ कालू निवासी गुल्ला खेड़ी तहसील पचोर थाना बाड़ा मध्य प्रदेश और अमित कुमार निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छाबड़ा, राजस्थान बताया। उनका एक साथी अभी फरार है।

शेयर करें
Please Share this page as it is