27/07/2020
गुंडा ऐक्ट में मुकदमा दर्ज


रुडकी। पिरान कलियर थाना पुलिस ने सलमान पुत्र नसीम उर्फ धल्लू निवासी पिरान कलियर के खिलाफ गुंडा ऐक्ट में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी वाहन चोरी, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, गैंगस्टर व बलात्कार जैसे मामलों में आरोपी है। आरोपी के खिलाफ जनपद के रुडक़ी, लक्सर, कलियर थाने में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जनपद पुलिस अभियान चला रही है और फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड़ के साथ संगीन अपराधों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई कर रही है।
