27/07/2020
पुरानी कचहरी परिसर को सेनेटाइज किया


रुडकी। अग्निशमन विभाग की ओर से पुरानी कचहरी परिसर को सेनेटाइज किया गया। अग्निशमन कर्मचारियों ने लोगों से भी अपील की है कि वह अनावश्यक परिसर में भीड़ न लगाएं। सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। पुरानी कचहरी में ट्रेजरी में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इससे पहले एक और कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। सोमवार को पुरानी कचहरी परिसर को अग्निशमन विभाग ने सेनेटाइज किया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुडक़ी के दिशा निर्देशन में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, सुनील कुमार, विपिन कुमार सैनी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, उप कोषागार, अभियोजन कार्यालय, सीपीयू और सीआईयू कार्यालय के अलावा रुडक़ी क्षेत्राधिकारी कार्यालय को सेनेटाइज किया गया।
