रुड़की बस अड्डे से होकर चलेंगी अब दो वोल्वो

रुड़की(आरएनएस)। ऋषिकेश डिपो की वोल्वो बस की रुड़की रोडवेज बस अड्डे में शुरू हुई सेवा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने लगी है। वोल्वो बस में लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब ऋषिकेश डिपो से एक ओर वोल्वो बस रुड़की डिपों में पहुंचेगी। दोनों वोल्वो बसों के समय में छह से आठ घंटे का अंतर रहेगा। इससे यात्रियों को ज्यादा लाभ मिल सकेगा। दरअसल, रुड़की रोडवेज बस अड्डे में अभी तक वोल्वो बस सेवा नहीं थी। जबकि वोल्वो बस सेवा के लिए लगातार स्थानीय लोग मांग करते आ रहे हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि यहां पर आईआईटी जैसे संस्थान के अलावा बीईजी, एनआईएच, सीबीआरआई सहित अन्य कई प्रतिष्ठित संस्थान हैं। यहां पढ़ने वाले और काम करने वाले लोगों को दिल्ली आवाजाही के लिए वोल्वो बस की डिमांड रहती है। वोल्वो बस नहीं होने के चलते इन्हें मजबूरी में टैक्सी आदि में ज्यादा किराया देकर जाना पड़ता है। ऐसे में करीब एक सप्ताह पहले रुड़की डिपो को ऋषिकेश डिपो की एक वोल्वो बस सुविधा मिली थी। ये बस सुबह नौ बजे रुड़की डिपों पर पहुंच जाती है और यात्री लेकर रवाना हो जाती है।