रजिस्ट्रार कानूनगो बोले हमारी भी सुध लो सरकार

पिथौरागढ़। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे रजिस्ट्रार कानूनगो संघ सरकार की अनदेखी से आहत हैं। कर्मियों का कहना है बीते 50 दिन से अधिक समय से वे अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं के प्रति सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही।बुधवार को रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के सचिव हरीश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में कर्मी कलेक्ट्रेट स्थित रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए। इस दौरान सचिव गोस्वामी ने कहा बीते नवंबर माह से रजिस्ट्रार कानूनगो संघ नायब तहसीलदार एवं सहायक भूलेख अधिकारी के पदों पर प्रोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारित करने, रजिस्ट्रार कानूनगो पदों का पुनर्गठन, कंप्यूटर प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्ति, तहसील अभिलेखागार के लिए अनुसेवक की तैनाती करने सहित अन्य मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं। लेकिन सरकार उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठा रही। सरकार के इस नकारात्मक रवैये से कर्मी आहत हैं। यहां गिरजा शंकर जोशी, मनोज कुमार, रविंद्र जोशी, हरीश चंद्र भट्ट, सुरेश गिरी आदि मौजूद रहे।


शेयर करें