कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल 26-Oct-20

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
नशीले पदार्थों का सेवन न करें. आय के साधन सुलभ होंगे. भावनात्मक रूप से अभावग्रस्त मन एकाकी की अनुभूति करेगा. अपयश व लांछन से बचें. रोजगार में परिश्रम का समुचित लाभ प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 7

आपके लिए उपाय => हनुमान जी के दर्शन करें।

वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
किसी महत्वपूर्ण कार्य की सार्थकता हेतु मन प्रयत्नशील होगा. नीरस स्वभाववश रचनात्मक योजनाओं को सार्थक करने में असमर्थ होंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आलस्य न करें. ==> शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 8

आपके लिए उपाय => पार्वती जी को प्रणाम करें।

मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
महत्वपूर्ण अभिलाषाओं की पूर्ति होने के आसार हैं. सामान्य दिनचर्या के साथ बीत रहे जीवन में उत्साह का अभाव रहेगा. सगे-संबंधियों के बीच संबंध मधुर होंगे. रोजगार में लाभकारी स्थिति होगी. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 9

आपके लिए उपाय => सौंफ का पानी पिएं।

कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
घरेलू मुद्दों को बाहर उपहास का मामला ना बनने दें. प्रतिभाओं के बावजूद भी हीन भाव उन प्रतिभाओं के लाभ से वंचित होगा. नये घरेलू जिम्मेदारियों के पैदा होने से व्यय संभव. ==> शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 4

आपके लिए उपाय => पानी में 2 बूंद दूध मिलाकर नहाएं।

सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
भौतिक आकांक्षाएं मन प्रभावी होंगी. नई रुचि नये व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक होगी. घर में कुछ नये दायित्व अपनी सार्थकता हेतु दबाव बनाएंगे. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान होंगे. ==> शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 2

आपके लिए उपाय => कुमकुम का तिलक लगाएं।

कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
रोजगार में किसी महत्वपूर्ण सफलता हेतु मन केंद्रित होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में चल रहे प्रयत्न सार्थक होंगे. परिवार में बड़ों का भावनात्मक सहयोग से उत्साहित होंगे. आलस्य न करें. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय => अपने खाने में हरे धनिए का उपयोग करें।

तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
शासन-सत्ता का लाभ प्राप्त होगा. पूर्वाग्रहवश दूसरों की आलोचना न करें क्यों कि इससे आपके व्यक्तित्व पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य के परिणाम के प्रति जिज्ञासु रहेंगे. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 8

आपके लिए उपाय => परिवार के किसी भी सदस्य या अपोजिट जेंडर के मित्र को परफ्यूम गिफ्ट दें।

वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
निकटस्थ सम्बन्धों में मधुर संवाद से अपनी सुन्दर छबि बनाएं. कुछ महत्वपूर्ण अभिलाषाओ की पूर्ति के आसार है. समान्य दिनचर्या के साथ व्यतीत हो रही जीवन में उत्साह का अभाव. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय => कुत्तों को तंदूरी रोटी खिलाएं।

धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
परिवार में कोई सुखद स्थिति प्रसन्नता लाएगी. कार्यक्षेत्र में संबंधों का भरपूर लाभ मिलेगा. नियोजित परिश्रम द्वारा कार्य पूर्ण होने के आसार बनेंगे. पुराने संबंधों से लाभ संभव. जरूरी कार्य समय से पूरे करें. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 3

आपके लिए उपाय => केसर या केसर से बनी कोई चीज मंदिर में चढ़ाएं।

मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
अपने अन्दर धैर्य व वाणी में मधुरता लायें. संबंधों में कटु वचनों का प्रयोग न करें. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. अच्छे कार्यों द्वारा प्रशंसा के पात्र बनेंगे. जीवनसाथी का स्नेह प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 8

आपके लिए उपाय => किसी महिला मित्र को परपल शेड की नेल पैंट गिफ्ट करें और महिलाएं ब्लू कलर की नेल पैंट लगाएं।

कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
अच्छी भावनात्मक अभिव्यक्ति से संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. किसी बड़ी यात्रा के प्रति मन उत्साहित होगा. असीम प्रतिभाओं के बावजूद प्रतिभाओं के लाभ से वंचित होंगे. अत: इसे सुधारें. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 4

आपके लिए उपाय => दही बड़े खाएं और साथ वाले किसी व्यक्ति को भी खिलाएं।

मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
अपने कद व गरिमा के अनुरूप व्यावहारिक जगत में चलने का प्रयत्न करें. राजनीतिक सक्रियता बढ़ेगी. अच्छी भावनात्मक अभिव्यक्ति से संबंधों में मधुरता लाने का प्रयास करें. घर में खुशहाली रहेगी. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय => किसी की शिकायत या चुगली करने से बचें।


शेयर करें