रंजिश में महिला के साथ मारपीट, केस दर्ज

[smartslider3 slider='2']

रुड़की।  रंजिश के चलते महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर अश्लील हरकतें की। तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ लोग उससे और उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। 15 फरवरी को वह किसी कार्य से जा रही थी। उस समय आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी, विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की और उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त कर दिए। बाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों याकूब, शाहरुख और आस मोहम्मद निवासी ग्राम बिझौली के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

शेयर करें
Please Share this page as it is