राज्य ओलंपिक खेलों का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन
रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य ओलंपिक खेलों का शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अथिति कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत रहे। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसे पूर्व शुक्रवार को महिला वर्ग के विभिन्न महिला वर्ग के मैच का आयोजन किया गया। हॉकी के फाइनल मुकाबले में हरिद्वार ने ऊधमसिंह नगर को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। वहीं अन्य प्रतियोगिताओं के भी फाइनल मुकाबले खेले गए। वहीं समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने कुमाऊनी लोक नृत्य की दिलकश प्रस्तुति दी। उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। 20 सितंबर से 27 सितंबर तक रुद्रपुर समेत प्रदेश के चार जिलों में राज्य ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया था। इससे पूर्व 20 से 23 सितंबर तक पुरुष वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिता हुई थी।