राजमिस्त्री निकला ठगी का आरोपी

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

रुड़की। शहर और देहात में राजमिस्त्री ने दो ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी से कार, स्कूटी, बाइक, फोन, तमंचा, कारतूस और नगदी बरामद की है। रुड़की और देहात क्षेत्र में ठगी की काफी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने शनिवार को सिविल लाइंस कोतवाली में प्रेस वार्ता कर बताया कि रुड़की और झबरेड़ा में ठगी की दो घटनाएं सामने आई थी। जिनमें दुपहिया सवार हजारों रुपये रकम लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली की राजमिस्त्री इदरीश पुत्र अनीश निवासी बंघेड़ी महावतपुर ने घटनाओं को अंजाम दिया है। पूछताछ में राजमिस्त्री इदरीश ने बताया कि 17 नवम्बर 2022 को कोटवाल आलमपुर निवासी गन्ना कोल्हू ठेकेदार ने ठगी की थी। पैसे खुले कराने का झांसा देकर तीस हजार रुपये लेकर फरार हो गया था।
वही 6 जनवरी 2023 को जौरासी निवासी तहसीन से विनय विशाल अस्पताल के पास ठगी की थी। स्कूटी पर हेलमेट लगा जीजा बताकर बातचीत की थी। जेब से दो-दो हजार के नोट निकाले थे। जिसके बाद दस हजार रुपये खुले देने की बात कहकर फरार हो गया था। 10 जनवरी को धनौरी में महिला से पांच हजार रुपये की ठगी की थी। झबरेड़ा, धनौरी और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर लिया था। आरोपी से कार, स्कूटी, बाइक, फोन, तमंचा, कारतूस और बारह हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक मनोज रावत, विपिन कुमार, हाकम सिंह, हेड कांस्टेबल नूर हसन, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह, संदीप रावत और सुनील कुमार शामिल रहे।


शेयर करें