राजधानी दून में साइबर ठगी के तीन केस

देहरादून। शहर में सोमवार को साइबर ठगी के तीन मामले सामने आए। सीमाद्वार क्षेत्र की रहने वाली स्वाति उनियाल ने पुलिस को बताया कि उनकी इंस्टाग्राम के माध्यम से एक विदेशी व्यक्ति से दोस्ती हुई। आरोपित ने खुद को सैन्य अधिकारी बताते हुए गिफ्ट भेजने की बात कही। आरोपित ने गिफ्ट लेने के लिए टैक्स आदि के रूप में कुल तीन लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाए।
दूसरे मामले में युनूस अली निवासी पटेलनगर ने बताया कि उन्हें फेसबुक पर एक विदेशी महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। महिला ने उनसे मिलने भारत आने की बात कही। कुछ समय बाद पीड़ित को एक अज्ञात महिला ने फोन किया व खुद को कस्टम अधिकारी बताया। कहा कि युनूस अली की महिला मित्र जो विदेश से आई है, उसके पास पैसे हैं। उन्हें भारतीय करंसी में बदलने के लिए पैसे की जरूरत है। महिला ने विभिन्न चार्ज के रूप में पीड़ित से 73 हजार रुपये विभिन्न खातों में जमा करवा लिए।
उधर, मुकेश कुमार निवासी बालावाला ने पुलिस को बताया कि उन्हे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनका परिचित बताया। ठग ने मुकेश के खाते में गूगल पे से 20 हजार रुपये डालने की बात कहकर लिंक भेजा। कुछ ही समय बाद मुकेश के खाते से 60 हजार रुपये उड़ गए।


शेयर करें