हिमालय के संरक्षण को हर दिन हिमालय दिवस मनाएं: प्रो. नेगी

almora property
almora property

श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित भूगोल विभाग में हिमालय दिवस के अवसर पर ‘हिमालय को बचाने में हमारा योगदान व हमारी जिम्मेदारी’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान से जुड़कर शिक्षकों एवं छात्रों ने हिमालय बचाने की शपथ ली। कार्यक्रम में भूगोल विभाग के एचओडी प्रो.महावीर सिंह नेगी ने कहा कि हिमालय को बचाना केवल एक पहाड़ को बचाना नहीं है बल्कि इससे जुड़ी हर परम्परा,संस्कृति,पर्यावरण को बचाना भी हमारा मकसद होना चाहिए। प्रो. मोहन पंवार ने एवं प्रो. बीपी नैथानी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम हिमालय की गोद में रहते हैं। उन्होंने कहाँ की सर्वाधिक नदियां आज ग्लेशियरों से निकलती है। जो दो अरब की जनसंख्या को पोषित कर रही है अगर जिस तरह से हिमालय में जलवायु परिवर्तन हो रहा है उससे इन 2 अरब लोगों के अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो गया है।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is