प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोपी गिरफ्तार, मूर्ति बरामद

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

हरिद्वार(आरएनएस)।  ज्वालापुर क्षेत्र में लाल पुल के पास बने मंदिर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के साथ मूर्ति चोरी कर फरार हुए युवक को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। घटना शनिवार शाम की है। रेलवे के लाल पुल के समीप रेलवे लाइन किनारे एक मंदिर है। शनिवार शाम एक युवक मंदिर में घुस गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे श्यामनगर कालोनी निवासी श्रद्धालुओं को देखकर युवक सकपका गया। उन्होंने उसे पकड़ना चाहा, लेकिन वह फरार हो गया। इधर, श्रद्धालुओं ने पाया कि मंदिर सामान बिखरा पड़ा था। एक प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त थी और गायब भी थी। सूचना मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल और रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद उमेश मिश्रा निवासी श्यामनगर कालोनी की तरफ से इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी कासिफ निवासी मोहल्ला तेलियान को भगत सिंह चौक के पास बने शौचालय के पास से पकड़ा गया, जिसके कब्जे से चोरी की गई मूर्ति भी बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


शेयर करें