चरस के साथ रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

पौड़ी(आरएनएस)।  धुमाकोट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक रिटायर्ड फौजी से चरस व एक अन्य युवक से गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि थाना थलीसैण पुलिस द्वारा सघन चैकिंग के दौरान आरोपी दानिश निवासी एसडीएम कोर्ट कचहरी रोड़ काशीपुर, थाना-काशीपुर, जिला उधमसिहं नगर को बैजरों पुल के पास से 4.800 किलोग्राम गांजा व आरोपी रिटायर्ड फौजी राजकुमार निवासी ऐंठी चोपड़ा कोर्ट, तहसील-थलीसैण पौड़ी गढ़वाल को 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


शेयर करें