पूर्व सैनिकों ने की चम्पावत में आर्मी पब्लिक स्कूल खोलने की मांग



चम्पावत। चम्पावत में जिला सैनिक कल्याण परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व सैनिकों ने चम्पावत में आर्मी पब्लिक स्कूल खोलने की मांग की। उन्होंने इसके अलाव भी तमाम समस्याएं उठाई। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैनिकों और आश्रितों की समस्याओं की सुनवाई हुई। पूर्व सैनिकों ने चम्पावत में आर्मी पब्लिक स्कूल खोलने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने रसोई गैस रिफिल में घटतौली की शिकायत की। जिस पर डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शमशान घाट को सड़क से जोड़ने, बनबसा के पचपखरिया में शहीद द्वार का सौंदर्यीकरण करने, शहीद सैनिकों के स्मारकों की सूची सैनिक कल्याण कार्यालय में लगाने, गोल्फ कोर्स बनाने, भूतपूर्व सैनिक सभागार की छत और दीवार की मरम्मत की मांग की। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एलडीएम प्रवीन सिंह, रिटायर्ड कर्नल बीडी जोशी, सुरेश अधिकारी, स्क्वाड्रन लीडर मोहन शर्मा, सुंदर सिंह, भगवान सिंह, हयात सिंह, शेर सिंह, पुष्कर सिंह, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।