पुरानी पेंशन बहाली के लिए बजे ढोल नगाड़े

चम्पावत। बाराकोट में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बाजार में एनएमओपीएस ब्लॉक इकाई ने ‌ढोल नगाड़ों के साथ शिक्षकों और कर्मचारियों को जागरुक किया। कर्मचारियों ने उन्होंने 26 फरवरी को हल्द्वानी में आयोजित होने वाली रैली में कार्मिकों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की। बाराकोट बाजार में उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जनपद अध्यक्ष और एनएमओपीएस के संरक्षक नगेंद्र जोशी ने कहा कि सरकार जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर देती। तब तक वे डटे रहेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा ने प्रदेश सहित पूरे जनपद के शिक्षकों और विभिन्न विभागीय कर्मियों से 26 फरवरी को हल्द्वानी पर होने वाली महारैली में प्रतिभाग करने की अपील की। यहां संजय कुमार, रामप्रसाद कालाकोटी, सुनीता अधिकारी, संतोष प्रजापति, शंकर राम, भगवान सिंह अधिकारी, मनोज वर्मा, हिमांशु वारी, अनिरुद्ध पुनेठा, प्रवीण भट्ट, गणेश गड़िया, पवन वर्मा, महेश पांडे, गीता पुनेठा, मधु कलौनी, नारायण राम आदि रहे।