पुलिस का ट्रैफिक प्लान भी जाम से नहीं बचा पाया

ऋषिकेश। ऋषिकेश से सोमवार को चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। लेकिन पुलिस का ट्रैफिक प्लान पहले दिन ही खरा नहीं उतर पाया। श्यामपुर से लेकर तपोवन तक वाहन रेंग-रेंगकर चले। अभी तो यात्रा शुरू ही हुई है, आगे रिकॉर्ड यात्रियों के पहुंचने का अुनमान है। ऐसे हालत रहे तो जाम के झाम से शहर के लोगों को मुश्किलें बहुत बढ़ जाएंगी। चारधाम यात्रा का सोमवार से विधिवत रूप से आगाज हो गया है। यात्रियों की अच्छी आमद भी दिखाई दे रही है। लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था शनिवार और रविवार की तरह सोमवार को भी लड़खडाती नजर आई। श्यामपुर, कोयलघाटी, हरिद्वार रोड, चंद्रभागा पुल और मुनिकीरेती के कैलाश गेट, लोनिवि तिराहे से लेकर तपोवन तक वाहनों का रैला नजर आया। वाहन रेंग-रेंग कर चले। पुलिस का ट्रैफिक प्लान भी जाम से निजात नहीं दिला पाया। हालांकि विभिन्न चौराहों पर पुलिस और होमगार्ड के जवान जाम को संभालने में जुटे रहे। उन्हें जाम से निपटने में पसीना बहाना पड़ा। मुनिकीरेती में यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया कि अब वाहनों का अत्याधिक दबाव बढ़ गया है। चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाना चुनौती बना हुआ है। हालांकि पुलिस जाम से निजात दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है। ऋषिकेश पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है।


शेयर करें