रानीखेत पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त को काशीपुर से किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त को रानीखेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली रानीखेत में धारा- 323/506/376 व 5/6 पॉक्सो अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत एफआईआर से सम्बन्धित अभियुक्त मौ0 युनूस जो अपनी नाबालिग सौतेली पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के उपरान्त काफी समय से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट व धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा जारी की गई थी। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा फरार अभियुक्त को पकड़ने हेतु सीओ रानीखेत व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत को निर्देशित किया गया था। सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल की सहायता से ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त मौ0 युनूस को सोमवार 07 अगस्त को प्रतापपुर, काशीपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर से गिरफ्तार करते हुए पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कश्मीर सिंह, हैड कांस्टेबल मुदस्सिर आजम शामिल रहे।