नए छात्रों को सिपेट संस्थान से संबंधित जानकारियां दीं

ऋषिकेश। केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान डोईवाला में स्टूडेंट इन्डक्शन कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने नए छात्रों को संस्थान से जुड़ी जानकारियां दीं।शनिवार को सिपेट संस्थान डोईवाला में स्टूडेंट इन्डक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख अभिषेक राजवंश ने किया। उन्होंने कहा कि सिपेट में नए सत्र के लिए पहली बार स्टूडेंट इन्डक्शन कार्यक्रम नए छात्रों के लिए आयोजित हुआ है। सिपेट संस्थान, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, केंद्र सरकार का एक अग्रणी राष्ट्रीय संस्थान है। इसमें तीन वर्षीय डिप्लोमा के पश्चात छात्रों को रोजगार मुहैया कराया जाता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान सभी विभागों के भ्रमण, मेंटर ग्रुप डिस्कशन, खेलकूद एवं योग कार्यक्रम, स्टूडेंट क्लब, इंग्लिश लैंग्वेज, औद्योगिक भ्रमण, मोटिवेशन लेक्चर, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये गए। मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी बीके सिंह, प्रशासनिक अधिकारी आरके पाण्डेय, प्रोसेसिंग प्रभारी पंकज फुलारा, राजेश यादव, जितेन्द्र सिल्स्वाल, गौरव शर्मा, अमरीक सिंह, सत्यजीत प्रधान, शादाब, संदीप सिंह, शिखा उनियाल, अंजना, सुहासनी, अभिनय रावत आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें