मेडिकल स्टोर संचालक की गंगनहर में गिरने से मौत

रुडकी। रेलवे पुल से मेडिकल स्टोर संचालक की गंगनहर में गिरने से मौत हो गई। बुधवार रात के वक्त वह राशन लेकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर स्थित न्यू एंक्लेव निवासी सुबोध आर्य (38) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर मेडिकल स्टोर संचालक थे। बुधवार की रात वह मेडिकल स्टोर बंद कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। उनके पास घर का राशन भी था। वह रेलवे पुल से होकर गुजर रहे थे। अचानक ही वह अनियंत्रित होकर साइकिल समेत गंगनहर में जा गिरे। जहां उनकी गंगनहर में डूबने से मौत हो गई। देर रात तक भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान हो गए। उन्होंने गंगनहर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस और परिजनों ने रातभर उनकी तलाश की। लेकिन सुबोध का परिजनों और पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। गुरुवार सुबह किसी ग्रामीण ने मेडिकल स्टोर संचालक का शव गंगनहर पुल के नीचे किनारे पर अटका हुआ देखा। सूचना पुलिस और परिजनों को मिली। जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक का शव गंगनहर से बाहर निकाला गया। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि गुरुवार सुबह मेडिकल संचालक का शव गंगनहर से बरामद किया गया।


शेयर करें