मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 2888 नए मामले आए

कुआलालंपुर। मलेशिया में मध्यरात्रि तक कोरोना संक्रमण के 2888 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 27,86,219 तक पहुंच गयी। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक नए संक्रमित मामलों में से 323 मामले विदेश से आए हुए लोग है, जबकि 2565 स्थानीय लोगों के सपंर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों को आंकड़ा बढक़र 31,678 हो गया है। इस जानलेवा वायरस को 2714 और लोगों ने मात दे दी जिससे इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढक़र 27,14,614 हो गई है। फिलहाल देश में 39,927 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 248 मरीजों को गहन देखभाल में रखा गया है और 117 मरीजों के सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है।
मलेशिया में रविवार को पात्र आबादी को 1,10,258 डोज दी गई और लगभग 79.6 प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है और 78.5 प्रतिशत पात्र आबादी को दोनों डोज लग चुकी है। इसके अलावा 23.9 प्रतिशत को बूस्टर डोज लग चुका है।


शेयर करें