मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का धरना शुरू

हल्द्वानी। संयुक्त मोर्चानगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के बैनर तले सफाई कर्मियों का तीन दिनी धरना शुरू कर दिया है। बुधवार को निगम परिसर में कर्मचारियों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही शासनादेश के अनुसार 500 रुपये दैनिक मानदेय दिए जाने सहित 9 सूत्रीय मांगें उठाईं। साथ ही निगम कार्यालय मेंअपना मांग पत्र भी सौंपा। सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर पांचों कर्मचारी संगठनों एकजुट होकर धरना दिया। धरनेपर बैठे कर्मियों नेकहा कि लगातार मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखा जा रहा है, लेकिन मांग पूरी नहीं की जा रही है, सिर्फ कोरेआश्वासन देकर गुमगु राह किया जा रहा है। कर्मियों नेकहा कि अस्थाई सफाई कर्मियों को 500 रुपये दैनिक मानदेय के हिसाब से भुगतान का शासनादेश हो चुका है। आदेश होने के बाद भी नगर निगम हल्द्वानी मेंव्यवस्था लागू नहीं की गई है। साथ ही कई सालों सेकाम कर रहेकर्मियों को ठेकेदार के माध्यम से रखा गया है। कूड़ा वाहनों के चालकों को चालक का वेतन नहीं दिया जा रहा है। कर्मियों ने मांगों पर तीन दिन के भीतर कार्रवाई करने की मांग की है। ऐसा न होने पर कार्यबहिष्कार पर जाने की चेतावनी दी है। यहां रामअवतार रजौर, राहत मसीह, अशोक राज, सुनील चौधरी, रोहित टांक, शिवम पाल, अमन मसीह, आदेश कुमार आदि मौजूद रहे।