मां धारी देवी और भगवान नागराज की शोभायात्रा का हुआ स्वागत

जोशीमठ में उत्पन्न समस्या के समाधान को माता से की प्रार्थना

ऋषिकेश। ऋषिकेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को मां धारी देवी एवं भगवान नागराज की शोभायात्रा का स्वागत हुआ। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा के दर्शन कर माता से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। शुक्रवार को मां धारीदेवी एवं भगवान नागराज की शोभायात्रा ऋषिकेश के ऋषि एवेन्यू उग्रसैन नगर में पहुंची। जहां अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष राजे नेगी के नेतृत्व में माता रानी के जयघोष के साथ फूलमाला एवं पुष्प वर्षा कर दिव्य डोली का स्वागत किया गया। क्षेत्रवासियों ने माता रानी से जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण उत्पन्न हुई समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना की। महासभा अध्यक्ष राजे नेगी ने कहा कि माँ धारी देवी एवं भगवान नागराज समस्त जनमानस का कल्याण करते हुवे आपदा की इस घड़ी में जोशीमठ निवासियों के साथ विशेष तौर से बेजुबान पशु- पक्षी, मवेशियों की भी रक्षा करेंगी। इसके बाद शोभायात्रा होशियारी माता मंदिर रायवाला में पहुंची। उसके बाद शाम को हरिपुर कलां स्तिथ कालू सिद्ध मंदिर में रात्रि विश्राम किया। राजे नेगी ने बताया कि शनिवार सुबह शोभायात्रा हरकी पैड़ी गंगा स्नान के लिए प्रस्थान करेगी। मौके पर श्री इष्ट देव सेवा ट्रष्ट देवभूमि के संस्थापक आचार्य श्रित सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल, कमल राणा, दिलवर रावत, एमएस राणा, जेपी बहुखंडी, एसके श्रीवास्तव, उत्तम असवाल, सीता पयाल, नेहा भल्ला, वीपी सिंह, आरसी भट्ट, गोविंद अग्रवाल, दिनेश चंद्र पैन्यूली, मनोज राजपूत, अंकित नैथानी, अनिल जोशी, दिनेश थपलियाल आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें