नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। कृषि विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। मोहल्ला जटवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर निवासी पंकज कुमार ने 17 जुलाई 2021 को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहन आरती और एक रिश्तेदार मोनू को कुछ लोगों ने कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके नाम पर उनसे सात लाख रुपये से अधिक हड़प लिए। आरोपियों ने उन्हें दो बार फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने करीब छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तीन आरोपियों को पुलिस पहले जेल भेज चुकी है। एक आरोपी लगातार फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे उसके घर से ही पकड़ लिया। आरोपी का नाम अनुज पंवार निवासी गांव सकौती कोतवाली मंगलौर बताया। आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।