लुणेटा में आवासीय भवन के कमरे की छत भरभरा कर गिरी
नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के टिहरी बांध प्रभावित से भटकंडा ग्राम पंचायत के लुणेटा तोक में शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक आवासीय भवन के एक कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। उस दौरान परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे,जैसे परिवार के लोगों ने छत की टूटने की आवाज सुनी,वह बाहर की ओर भाग गये। लुणेटा गांव के पीड़ित परिवार की मुखिया कमला देवी ने बताया कि किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है, लेकिन कमरे के अंदर रखा सामान बर्बाद हो गया है। भटकंडा की ग्राम प्रधान मधुबाला भट्ट ने बताया कि टिहरी बांध की झील का जल स्तर बढ़ने से क्षेत्र में लगातार भूधंसाव हो रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों के मकानों में दरारें पड़ रही हैं। बताया बीते वर्ष भी ग्रामीण मणीराम भट्ट, चंडी प्रसाद भट्ट, मायाराम भट्ट के आवासीय भवन भी टूटे चुके हैं। उन्होंने बताया कि बांध प्रभावित ग्रामीणों को भवनों का पुनर्वास विभाग की ओर से कुछ भुगतान किया जा चुका है, जबकि कुछ शेष बचा है। उन्होंने टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग जल्द प्रभावित ग्रामीणों का बकाया भुगतान देने की मांग की है, ताकि ग्रामीण दूसरी जगह भवन बना सके। कहा झील की वजह से लगातार भू धंवास होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की। बताया शनिवार सुबह कमला देवी के आवासीय कमरे की क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक नंदगांव भगवती प्रसाद मंमगाई ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने को कहा है।