लापता व्यक्ति का शव गधेरे में मिला
अल्मोड़ा। विकासखंड के कांचुला गांव से लापता व्यक्ति का शव बुधवार शाम ब्लॉक मुख्यालय धौलछीना से सटे कलोन गांव के गधेरे मिला। उसके पहाड़ी से पैर फिसल कर गिरने के बाद मौत की आशंका जताई जा रही है।जानकारी के अनुसार कांचुला निवासी तेज सिंह 65 मंगलवार सुबह करीब नौ बजे घर का सामान लेने धौलछीना बाजार को निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। रात्रि में ही काफी खोज बीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह से ही ग्रामीण खोजबीन में जुटे रहे, शाम करीब चार बजे कलोन के गधेरे मे तेज सिंह का मृत शरीर बरामद हुआ। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि पहाड़ी से पैर फिसल कर तेज सिंह खाई में जा गिरे और अत्यधिक ठंड के कारण रात्रि में ही उसकी मौत हो गई। ठंड के कारण शव पूरी तरह से अकड़ गया था। ग्रामीणों ने शव को खाई से बाहर निकाल कर परिजनों को सूचित किया। मृतक तेज सिंह के 2 पुत्र हैं जो दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं।