कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति जंगल से गिरफ्तार

हरिद्वार। कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने पथरी के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है।
पथरी थाने में मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान सीओ लक्सर विवेक कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया आरोपी जगपाल उर्फ जग्गा पुत्र आसा उर्फ आशेराम निवासी शिवगढ़ ने सोमवार को अपनी पत्नी ममता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। आरोपी हत्या के बाद पथरी के जंगलों में छिप गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद महिला का शव उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया। महिला के पिता वेदपाल पुत्र मुकनदा निवासी महाराजपुर ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी को रात के समय पथरी के जंगल से गांव की ओर जाते हुए रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पुछताछ में आरोपी जगपाल ने बताया कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध चल रहे थे। उसने उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह अवैध संबंध को लेकर उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने आंगन में पड़ी कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर दी। पथरी प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया पत्नी के अवैध संबंध के चलते पति ने उसकी हत्या की है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। संबंध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पथरी अमरचंद शर्मा, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, प्रकाश चंद, भागीरथी भंडारी, अनंतपाल, कांस्टेबल संतोष, दिनेश, देवेंद्र, संदीप राणा, मदन पाल, नीलम राजा राम शामिल रहे।


शेयर करें