खुद को परिचित बता साइबर ठग ने की एक लाख की ठगी

रुड़की। आईआईटी रुड़की की शोधार्थी से साइबर ठग ने खुद को परिचित बताकर एक लाख रुपये पेटीएम के माध्यम से हड़प लिए। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को आकांक्षा पांडे निवासी विकास कुंज ने तहरीर देकर बताया कि वह आईआईटी रुडक़ी से शोध कार्य कर रही है। कुछ दिन पूर्व अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन पर अज्ञात ने बताया कि वह उनका परिचित बोल रहा है। सहपाठी के नंबर पर क्यूआर कोर्ड भेजा गया। उसके बाद जरूरी काम के लिए रकम की डिमांड की गई। झांसा देकर पेटीएम के माध्यम से एक लाख रुपये ट्रांजेक्शन के बाद फोन नंबर बंद कर दिया। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि शोधार्थी से पेटीएम के माध्यम से एक लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


शेयर करें