खनन सामग्री की ओवर लोडिंग में कोतवाली पुलिस ने 21 डंपर किए सीज



विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को खनन से जुड़े वाहनों में ओवरलोडिंग के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कुल्हाल, हरबर्टपुर, विकासनगर क्षेत्र में अलग अलग टीमें गठित कर अभियान चलाया, जिसमें 21 वाहनों में खनन सामग्री की ओवरलोडिंग पाये जाने के साथ ही कई अनियमितताएं पकड़ी गईं। जिस पर पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर दिया है। अवैध खनन व खनन सामग्री की ओवरलोडिंग को लेकर हाल में डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। लगातार विकासनगर, सहसपुर व सेलाकुई में पिकेट पर रात के समय पुलिस कर्मियों के तलाशी अभियान की खुद निगरानी की। पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सूर्यास्त के बाद अवैध खनन पाये जाने, खनन सामग्री की ओवर लोडिंग व अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी अन्यथा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जिसके चलते बुधवार की रात को कोतवाली पुलिस ने हरबर्टपुर, विकासनगर, कुल्हाल, धर्मावाला क्षेत्र में खनन के वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अधिकांश डंपरों में खनन सामग्री की निर्धारित मात्रा से दो से तीन गुना अधिक खनिज सामग्री पायी गयी। जबकि खनन सामग्री के निर्धारित मानकों के अनुरूप ही रवन्ने कटे हुए थे। जिस पर पुलिस ने ऐसे 21 डंपरों को पकड़ा जिनमें खनन सामग्री की ओवरलोडिंग पाये जाने के साथ साथ दस्तावेजों सहित कई और अनियमिततायें पायी गयीं। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि अवैध खनन व खनन सामग्री की ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।