खाद के साथ जबरन यूरिया स्प्रे देने पर हंगामा

काशीपुर। किसानों ने यूरिया खाद के साथ जबरन स्प्रे किसानों को देने के विरोध में किसान सेवा सहकारी समिति केंद्र में मौजूद कर्मचारियों का घेराव किया। किसानों ने जबरन दी जा रही यूरिया स्प्रे को वापस किया और जमकर हंगामा काटा। इसके बाद किसानों ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से मुलाकात कर किसान सेवा सहकारी समिति पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया। बेरिया रोड स्थित किसान सेवा सहकारी समिति केंद्र पर भारतीय किसान यूनियन के युवा ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर की अगुवाई में किसान एकत्र हुए। यहां किसानों ने सहकारी समिति ने किसानों को यूरिया खाद के साथ यूरिया स्प्रे जबरन देने का आरोप लगाते हुए केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों का घेराव किया। किसानों और सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारियों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई। भाकियू के युवा ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा सहकारी समिति केंद्र में कार्यरत कर्मचारी किसानों को यूरिया खाद के साथ जबरन यूरिया स्प्रे दे रहे हैं। स्प्रे नहीं लेने पर यूरिया खाद नहीं दी जा रही है। युवा किसान नेता विक्की रंधावा ने कहा किसान सेवा सहकारी समिति केंद्र के प्रभारी से जब फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने केंद्र में ताला लगाने की बात कही है। किसान किसी भी कीमत पर सहकारी समिति केंद्र में ताला नहीं लगने देंगे। वहीं इसके उपरांत किसानों ने एसडीएम से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। वहीं किसान सेवा समिति में कार्यरत पंकज कुमार ने बताया कि किसानों की फसल की उपज बढ़ाने के लिए यूरिया स्प्रे दी जा रही है। इससे किसानों की फसल अत्यधिक हो और किसानों को अधिक मुनाफा हो। इस मौके पर हरप्रीत सिंह निज्जर, विक्की रंधावा, गगन सरना, अवतार सिंह, विक्रमजीत सिंह, हरभजन सिंह आदि किसान मौजूद रहे।


शेयर करें