केजीएफ को पछाड़ कांतारा बनी दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म

almora property
almora property

फिल्म निर्माता-अभिनेता रिषभ शेट्टी की लेटेस्ट रिलीज कांतारा ने भारत में 170 करोड़ रुपये और विदेशों में 18 करोड़ रुपये कमाए। दोनों मिलाकर इसने 188 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह यश-स्टारर केजीएफ को पछाडक़र दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई। दिवाली वीकेंड की वजह से फिल्म के कलेक्शंस में इजाफा हुआ है। फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 170 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पिंकविला डॉट कॉम के अनुसार, चौथे सप्ताह के अंत से पहले यह 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
कांतारा ने कर्नाटक में अब तक लगभग 111 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें 14 करोड़ रुपये का चौथा सप्ताहांत है, जो कि केजीएफ 2 के पूरे चौथे सप्ताह का दोगुना है।

शेयर करें
x
Please Share this page as it is