भाजपा प्रत्याशी भंडारी ने नहीं उठाए कभी भी जनता के मुद्दे : करण माहरा

चमोली(आरएनएस)। कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में जोशीमठ पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी ने कभी भी जनता के लिए संघर्ष नहीं किया वे पिछले दो वर्षो से लगातार बीजेपी के खिलाफ बोलने से बचते आ रहे थे। जिस कारण से उन्हें पूर्व में ही शक हो गया था और उन्होंने भंडारी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए हाईकमान को लिखा भी था। रविवार को माहरा ने प्रत्याशी लखपत बुटोला और पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे।
करण महारा ने आपदा में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रां में सुमार मनोहरबाग वार्ड के दरकते खेतों और ढहती मकानों तक पहुंचकर आपदा पीड़ितों से बातचीत की और उनका दर्द सुना। माहरा ने कहा कि 17 महीने बाद भी प्रदेश सरकार ने जोशीमठ नगर के प्रभावितों के लिए विस्थापन एवं पुर्नवास की नीति नहीं बनाई जो चिन्ताजनक है। कहा कि केन्द्र द्वारा भारी भरकम राशि की घोषण तो हुई है लेकिन वह राशि अभी तक बस हवा हवाई है।


Exit mobile version