25 दिसंबर से लापता लोनिवि के गैंग मेट का शव एवं स्कूटी मिला गहरी खाई में

चमोली। 25 दिसंबर से पूजा में जाने के उपरांत गुम चल रहे लोनिवि के गैंग मेन रघुवीर सिंह का शव सोमवार को कोठा गांव के निकट गहरी खाई में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। एसओ गैरसैंण ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला रोड एक्सीडेंट का प्रतीत हो रहा है।
मिला जानकारी के अनुसार सिलंगा गांव के उपग्राम बदियासैम का लोनिवि गैरसैंण में गैंग मेट के पद पर कार्यरत 48 वर्षीय रघुवीर सिंह पुत्र जमन सिंह 25 दिसंबर को कोठा गांव में स्कूटी में पूजा के लिए गया था। तब से वह लापता चल रहा था। परिजन सुरेन्द्र ने बताया कि सोमवार को उनका शव एवं स्कूटी खजूरखाल -कोठा- रामपुर मोटर मार्ग से गहरी खाई में मिला है। सूचना पर एसओ गैरसैंण सुभाष जखमोला एवं मेहलचौंरी पुलिस चौकी प्रभारी संपूर्णानंद जुयाल, एई आदित्य ठाकुर, गैंग मेट हीरा सिंह, मंगल लाल एवं मृतक के परिजन सुरेन्द्र, कुंवर आदि घटना स्थल पर पहुंचे व शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। एसओ गैरसैंण सुभाष जखमोला का कहना है कि प्रथम दृष्टिया मामला सड़क दुर्घटना का लगता है लेकिन मृत्यु के वास्तवित कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।


Exit mobile version