चेक बाउंस के आरोपी को मेरठ से किया गिरफ्तार

नई टिहरी(आरएनएस)।   मुनिकीरेती थाना पुलिस ने चेक बाउंस के एक आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया है। पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि कार्यवाही के तहत वारंटी फुरकान पुत्र 30 वर्षीय नासिर कुरैशी निवासी सदन पूरी कंकरखेड़ा थाना मेरठ कैंट जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को ऐक्ट के तहत दर्ज मामले में कंकरखेड़ा मेरठ क्षेत्र से से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। यह आरोपी इस वाद में न्यायलय से 6 माह कारावास तथा 1.10 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है। आरोपी को पकड़ने में एसआई किशन देवरानी व कुलदीप की भूमिका अहम रही।


Exit mobile version