अधिवक्ता से मारपीट में दो गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।   बुलेट से पटाखे छोड़ने का विरोध करने पर अधिवक्ता से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें दो युवकों को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया था, जबकि दो भाग निकले थे। आरोपियों की बुलेट भी पुलिस ने सीज कर दी है। शनिवार शाम को चार युवक दो बुलेट पर सवार होकर धमाके की आवाज निकालते हुए कस्बे के सोसायटी रोड से होकर गुजर रहे थे। उस समय अकौढा कलां गांव निवासी अधिवक्ता विशाल सोसायटी रोड पर अपनी बहन भावना और जीजा आशु के घर पर मिलने आए हुए थे। विशाल ने बाहर आकर युवकों को धमाका करने से मना किया। आरोप है कि युवकों ने तमंचा निकालकर विशाल पर फायर करने की कोशिश की पर तमंचा अटकने से गोली नहीं चली। इस बीच मौहल्ले के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए और युवकों को पकड़ने लगे। उन्होंने नोविल और पीयूष पुत्र दिनेश निवासी दाबकी कलां को दबोच लिया, जबकि बाकी दोनों भाग निकले। बाद में लोगों ने पहले दोनों की जमकर पिटाई की और फिर कोतवाली पहुंचकर उन्हें पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उनके फरार दो साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।


Exit mobile version