ज्योतिबा फुले की जंयती पर छात्रों को ट्रैक सूट वितरित किए

नई टिहरी। ज्योतिबा फुले की जंयती पर नरेन्द्रनगर विधानसभा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी, अमसारी, सौंटियाल गांव के छात्रों को सेवा टीएचडीसी की ओर ट्रैक सूट, सेनिटाइजर और मास्क वितरण किए गये। भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने अपने जीवन में दलित, शोषित, गरीब वर्ग, महिलाओं के लिये कार्य किया है, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कोटेश्वर बांध परियोजना के महाप्रबंधक हर्ष कुमार जिंदल ने कहा कि सेवा टीएचडीसी समय समय क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद की कोशिश करती है। मौके पर बचन सिंह भंडारी, चमन लाल, अंजू बाला, सुधा पंवार, जोत सिंह असवाल, साहब सिंह, चन्दन सिंह पयाल, मुकेश बिजल्वाण आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!