ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु

हरिद्वार। ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। तड़के चार बजे से ही श्रद्धालु स्नान करने गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। देर शाम तक श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने का सिलसिला जारी रहा। रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान पर्व पड़ने के कारण हरिद्वार में भीड़ का दबाव बढ़ गया। स्नान के दौरान हरिद्वार के बाजारों में भी यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान पर गंगा में डुबकी लगाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। स्नान के बाद दान का भी महत्व है। मान्यता है कि रात्रि के समय चंद्र देव की उपासना करने और चंद्र देव को अर्घ्य प्रदान करने से जीवन में सकारात्मकता आती है। ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज त्रिपाठी के अनुसार, ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान पर जल का दान करने का विशेष महत्व है।


शेयर करें