मंदिर में चोरी कर रहा युवक गिरफ्तार

[smartslider3 slider="2"]

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मंदिर में चोरी करते हुए युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। लोगों ने पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के कब्जे से दान पात्र से निकाली गई 3390 रुपये की नकदी बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में छोटे हनुमान मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर युवक चोरी कर रहा था। तभी आश्रम के विद्यार्थियों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आश्रम के व्यवस्थापक मानवेन्द्र कुमार की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी सारांश वर्मा निवासी क्लेमेनटाउन देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम और लोहे का सरिया बरामद हुआ।


शेयर करें
Free Instagram Followers
x