जागेश्वर में मॉडल गौशाला का होगा निर्माण: जिलाधिकारी अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति, नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आज मन्दिर प्रबन्धन समिति की बैठक कलैक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जागेश्वर में संचालित योजनाओं की अद्यतन समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्दी ही जागेश्वर में एक माॅडल गौशाला का निर्माण किया जायेगा इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसकी डीपीआर तैयार कर ली गयी है जल्दी से जल्दी इसके निर्माण कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि झाॅकरसैम मन्दिर का संचालन जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति के अधीन किया जायेगा इस हेतु उनके द्वारा झाॅकरसैम मन्दिर के पुजारियों, स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों की बैठक कर ली गयी है जिसके सुझाव प्राप्त करते हुए वहाॅ पर कई कार्य कराये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि झाॅकरसैम को मन्दिर प्रबन्धन समिति से जोड़ते हुए वहाॅ पर अवस्थापना कार्यों सहित अन्य कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वहाॅ पर बिजली, पानी, मन्दिर को जाने वाले मार्ग आदि को दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने जागेश्वर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण हेतु वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि साप्ताहिक रूप से वाहन कूड़ा एकत्रित करते हुए उसे डपिंग जोन में डालेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जागेश्वर के सीवर लाईन निर्माण कार्य, धर्मशाला निर्माण के कार्य, मोक्षदाह हरित शवदाह प्रणाली को विकसित किये जाने व जटागंगा के उद्गम स्थल का सौन्दर्यकरण आदि कार्यों की अद्यतन प्रगति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
इस बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, प्रबन्धक भगवान भटट, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, पुजारी प्रतिनिधि भगवान चन्द्र भटट, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे, अधिशासी अभियन्ता जल निगम के0डी0 भटट, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अगर चाहते हैं कम कीमत पर अच्छे महिला परिधान, तो आइये साँवरिया फैशन हब