आईसीएसई बोर्ड में ऑल सेंट्स की पवनी नारंग ने किया नैनीताल टॉप
नैनीताल। आईसीएसई हाईस्कूल तथा आईएससी इंटरमीडिएट का परीक्षाफल रविवार को घोषित कर दिया गया है। नैनीताल शहर में आईसीएसई एवं आईएससी के तहत संचालित चार विद्यालयों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में ऑल सेंट्स कॉलेज की पवनी नारंग ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ नैनीताल टॉप किया। जबकि इंटरमीडिएट में सेंट मैरी कॉन्वेंट की शिवांशी बुधलाकोटी ने 97.5 फीसदी अंक हासिल कर शहर टॉप किया है। ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य किरन जरमाया ने बताया कि विद्यालय में 10वीं एवं 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 10वीं में पवनी नारंग 98 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, आरूषि चंदोला 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा दिव्यांशी चौधरी व कृष्णा गौरी रूवाली 96 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि अनन्या जगाती 95 प्रतिशत के साथ चौथे तथा जे शर्मा 95 फीसदी अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहीं। वहीं 12वीं में गायत्री साह 97.3 अंकों के साथ पहले, खुशलीन कौर 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा पलक कौर 96 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि संभावी सिंह 95 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे तथा सौन्या बोहरा व अनन्या सिंह 93 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।
शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। 68 छात्रों ने हाईस्कूल तथा 52 छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 10वीं में आदित्य राज 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, सारा के ग्रेवाल 93.8 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे तथा प्रज्ञ भसीन व शिक्ष बंसल 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। माधव पुगला ने 93 फीसदी अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया। 12वीं में वी वीरेंद्र 96 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, सन्वी रॉय 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा सिद्धार्थ एस राठौर 93 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि तेज प्रताप एवं सुजल साह 91.25 फीसदी अंक हांसिल कर चौथे स्थान पर रहे।
सेंट मैरी कॉन्वेंट की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजुसा ने बताया कि विद्यालय में हाईस्कूल की परीक्षा में 103 जबकि इंटरमीडिएट में 66 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। बताया कि 10वीं में फातिमा सिद्दीकी 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, राशि बिष्ट 96 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा मान्या पंत 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। 12वीं में शिवांशी बुधलाकोटी 97.5 अंकों के साथ पहले, नोरा 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा मौली राणा 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं हैं।
सेंट जोसफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो ने बताया कि विद्यालय के परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि 10वीं में दिव्यांश भंडारी 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, अभिनव पंत 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा आदित्य स्याल 96 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। जबकि इंटरमीडिएट में दक्ष पांडे 95.7 प्रतिशत के साथ पहले, शिवम अधिकारी 94.5 अंकों के साथ दूसरे तथा विनायक नाथ 93.7 अंक हांसिल कर तीसरे स्थान पर रहे हैं।