03/08/2022
कार बेचने के नाम पर 45 हजार की धोखाधड़ी

नैनीताल। युवक ने अपने ही परिचित पर कार बेचने के नाम पर 45 हजार की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस शिकायत मिलने के बाद जांच में जुट गई है। मल्लीताल निवासी संतोष कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि बीते दिनों मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की कार खरीदने का सौदा तय हुआ। इस पर उसने एडवांस में युवक को 45 हजार रुपये भी दे दिए। अब पता लगा कि युवक ने कार किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है। रुपये वापस मांगने पर युवक आनाकानी कर रहा है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।