फसल नुकसान का सही ढंग से हो आंकलन

नैनीताल। जिला सहकारी बैंक निदेशक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल बिष्ट ने आपदा से भविष्य में काश्तकारों की फसल को होने वाले नुकसान का सही ढंग से आंकलन करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम धारी को ज्ञापन सौंपकर बारिश से नुकसान फसल का सही तरीके से आंकलन कराने के बाद ही काश्तकारों को नुकसान का बीमा क्लेम देने की बता कही। साथ ही मौसम विभाग को भी क्षेत्र में बारिश का सही आंकड़े देने के लिए निर्देशित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि धारी व मुक्तेश्वर क्षेत्र के मौसम केंद्रों के डाटा पर भी अंतर बना रहता है। इस बार काश्तकारों को आलू का बीमा क्लेम देने में बीमा कंपनी द्वारा भारी गड़बड़ी व अनियमितता की गई थी। हालांकि बाद में काश्तकारों के साथ धरना प्रर्दशन करने पर बीमा कंपनी द्वारा क्लेम को रिवाइज कर दिया गया। बीमा कंपनी की हरकतों से धारी, रामगढ़, ओखलकांडा व भीमताल ब्लाकों के काश्तकार अपनी फसल का बीमा कराने से भी डर रहे हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से काश्तकारों के आलू व सेब की भांति पूलम, नाशपाती आदि फलों का भी बीमा कराने का प्राविधान कराने की मांग उठाई। ताकि पूलम व नाशपाती उत्पादक काश्तकारों को नुकसान पर राहत मिल सके।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version