सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुरू, बारिश में किया प्रदर्शन

हरिद्वार। सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया। बारिश के बीच संघ से जुड़े सफाई कर्मचारी हाथों में छाता लेकर शिवमूर्ति चौक पर पहुंचे। यहां नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के गढ़वाल अध्यक्ष गगन कांगड़ा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है। लगातार सफाई कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। जिससे कर्मचारियों में रोष है। अनदेखी से परेशान होकर कर्मचारियों ने आंदोलन का रुख अपनाया है। शाखा अध्यक्ष अशोक चौहान व सचिव नीरज बागड़ी ने कहा कि शासन स्तर की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। सोमवार से चौथे चरण में पूरे उत्तराखंड के सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। नगर निगम हरिद्वार के अन्य सफाई कर्मचारी संगठनों ने भी अपना समर्थन प्रदान किया है। इस दौरान राजेंद्र चौटाला, नरेश चुनयाना, अरविंद चंचल, राजेंद्र घाघट, सत्य प्रकाश उर्फ राजा पाटिल, अभिनव चंचल, मुकेश चंचल, शिवकुमार लोहरियाल, कुसुमपाल, काका राम, मोतीराम, सुभाष गोवर्धन, सुदर्शन, लवकेश, प्रवेश, प्रदीप, अमित, रमेश, राजेश, गंगाराम, सुरेश, बिट्टू, दर्शन सिंह, बब्बल विनोद, संदीप, सुनीता, काजल, पालो, गीता, किरण, बबली, रानी, मुनेश, रामेश्वरी, लक्ष्मी, प्रकाशी, सर्वती, शोभा आदि शामिल रहे।े विवाद के दौरान युवक को चाकू मारकर घायल करने वाले मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उधर घायल युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है। घटना 17 जुलाई की थी जब चिन्मय कॉलेज शिवालिक नगर के पास एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के 2 गुटों में मारपीट हो गई। जिसमें विकास के कुछ कर्मचारियों ने चाकू मार दिया। आनन-फानन में विकास को ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से गोविंद भी मारपीट में घायल हो गए थे। दोनों पक्षों से आई शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने रोहित पुत्र चरण सिह ग्राम हरचन्दपुर थाना लक्सर हरिद्वार, अक्षय पुत्र शीषपाल निवासी ग्राम पीतमपुर थाना लक्सर हरिद्वार, तेजेन्द्र पुत्र पप्पू सिह निवासी लक्सर, जाति पुत्र सतपाल सिह और मनीष कुमार पुत्र रामजी लाल निवसीगण लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


शेयर करें