एचआरडीए ने किया चार मंजिला व्यवसायिक/कार्यालय भवन सील

almora property
almora property

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में बृहस्पतिवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज विकास अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल/मैनेजर सूर्या जे0वी0जी0 कम्पनी द्वारा 45 मी0 मुख्य मार्ग ज्वालापुर सिडकुल रोड हरिद्वार में किए गए चार मंजिला व्यवसायिक/कार्यालय भवन के निर्माण को माधवानन्द जोशी अधिशासी अभियन्ता, गोपाल कृष्ण शर्मा प्राधिकरण अधिवक्ता, क्षेत्रीय सुपरवाईजर्स मुकेश कुमार, ललित कुमार तथा प्राधिकरण की टीम के साथ पुलिस बल के उपस्थिति में सील किया गया।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is